मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मोबाइल कोर्ट द्वारा वाहन चालक पर की जा रही कार्यवाही।

यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर ने जानकारी देते हुए बताया की यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन चलित मोबाइल कोर्ट ने ट्रैफिक पुलिस के साथ व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के अस्पताल चौराहे पर अभियान चलाया गया। इसमें वाहनों के कागजात की जांच, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा आदि की जांच जा रही है। कागजात न दिखाने पर नियमानुसार जुर्माना भी किया जा रहा हैं। इस दौरान यातायात नियमों के पालन की समझाइश दी गई। जिससे सड़क हादसों में कमी आए। इस दौरान PLV व NSS के छात्रों के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया। मोबाइल कोर्ट का संचालन मुख्य न्यायिक मजिस्टेट केके वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एसके भदकारिया व विनीत साकेत द्वारा किया गया।