हरदा – जिला अस्पताल की दीवारों पर उत्कृष्ट विद्यालय के विधार्थियों ने चित्रकारी उकेर कर दिया स्वच्छता का संदेश।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जिला अस्पताल को स्वच्छ बनाने स्कूली बच्चे दीवारों पर कर रहे पेंटिंग। स्थानीय जिला अस्पताल में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 वीं के बॉयो विषय के विद्यार्थियों ने दीवार पर पेंटिंग बनाकर आमजनों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्कूल की छात्राओं ने ट्रामा सेंटर की दीवार पर भारत का नक्शा, आसमा में उड़ते पक्षी, नदी, पहाड़, पेड़ और स्वच्छता रखने को लेकर चित्र उकेरे।
छात्रा भूमिका चौरसिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सभी को जागरुक करने के लिए उन्होंने पेंटिंग बनाई है। अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज और उनके परिजन आते हैं, जो उनकी पेटिंग को देखकर जागरुक होंगे।
इस मौके पर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. राजेश सतीजा, नर्स यशोदा चौकीकर आदि ने छात्राओं की चित्रकला की तारीफ करते हुए हौंसलाअफजाई की। चित्रकला बनाने में छात्र धीरज मेहता, सलोनी ठाकरे, हीना ढोके, हर्षिता मौर्य, पूजा कलम, खुशी सेन, शिवानी सोलंकी की अहम भूमिका रहीं।