
हरदा शहर में चोर मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। एक दिन पहले शहर के सत्यनारायण मंदिर में चोरी हुई। इसके बाद शनिवार को एक अन्य मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। सिटी कोतवाली अंतर्गत अलकापुरी कालोनी स्थित शिव मंदिर में 10 व 11 मई की रात में चोरों ने शिव मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर में रखी भगवान भगवान गणेश जी की रिद्धि-सिद्धि के साथ बनी पीतल से नक्काशी की गई मूर्ति चोरी कर ले गए। चोरी गई मूर्ति की कीमत करीब 10 से 12 हजार रुपये है। शनिवार को कालोनी के कालोनाइजर दिनेश दुबे ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 457, 380 का मामला दर्ज किया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि रात में मंदिर से मूर्ति चोरी होने के बाद सुबह चौकीदार ने मंदिर जाकर देखा। मूर्ति गायब होने पर खोजबीन की गई, लेकिन नहीं मिल। पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटैज से चोर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब रहे कि शुक्रवार सुबह भी शहर के सबसे व्यस्ततम चौक टांक चौराहे के पास के सत्यनारायण मंदिर की दान पेटी को तोड़कर कोई अज्ञात चोर उसमें रखी चिल्लर ओर नोट चुरा ले गया था।