
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल हरदा में विगत 1 मई से व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत चल रहे समर कैंप का धूमधाम से हुआ समापन। इस समर कैम्प मे 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अंग्रेजी संभाषण, बेसिक कम्प्यूटर, कोडिंग, वैदिक गणित, गायन, वादन, नृत्य, रंगोली, मेंहदी, चित्रकला सहित 13 विधाओं में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यालय द्वारा सभी विधाओं के लिए अलग-अलग शिक्षक प्रशिक्षकों की व्यवस्था की गई थी। हरदा नगर बाल विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश टाँक, उपसमिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध तँवर एवं नगर के सुप्रसिद्ध मूर्तिकार व नृत्य प्रशिक्षक मनीष दास की विशेष उपस्थिति में समर कैंप का समापन हुआ। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर विद्यादायिनी माँ सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया। शिविर के समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी विधा की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जगदीश टाँक, अनिरुद्ध तँवर, मनीष दास, आरडी राजपूत, अभिषेक सोनी, शोभना कासट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम का संचालन सुबोध येवलेकर एवं आभार प्रदर्शन कैलाश पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र तिवारी, मिलिंद सूभेदार, राजेश बाँके, मनोज गौर, हेमा बाटू, कांति डोंगरे, वंदना यादव, जमुना कुमायूं, भारती तिवारी, सुनील लूनिया, विकास तिवारी, अरुण चौरे सहित विद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।