मध्यप्रदेशमनोरंजनहरदा
हरदा – पुलिस लाइन मे आयोजित समर कैम्प मे बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाया मिक्की माऊस व जमपिंग झूला, एस पी ने बच्चों साथ खेला मैच।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के नेतृत्व मे आज बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु आयोजित किए जा रहे हैं समर कैंप में मिकी माउस, जंपिंग झूला लगाया गया जिस पर पुलिस लाइन के लगभग 70-80 बच्चों द्वारा मनोरंजन किया गया साथ ही क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस अधीक्षक के साथ बच्चों द्वारा क्रिकेट मैच भी खेला गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, एसडीओपी अर्चना शर्मा, रक्षित निरीक्षक रजनी गुर्जर, सूबेदार उमेश ठाकुर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।