मध्यप्रदेशहरदा
हरदा – आरटीओ अधिकारी ने वाहन चेकिंग के दौरान 42,500 रूपये के चालान काटे।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

आज शुक्रवार को कलेक्टर एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार हरदा हंडिया मार्ग पर परिवहन अधिकारी निशा चौहान द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ऑटो तथा बसों की मोटरयान अधिनियम 1988 के पालन न करने वाले वाहनों पर आरटीओ द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए हंडिया मार्ग पर 35 वाहनों की जांच में 4 बसों में नियमों का उल्लंघन पाया गया एवं खिरकिया तहसील मे जांच अभियान में 6 ऑटो बिना बीमा, पीयूसी तथा 1 बस ओवरलोडिंग पाई गई जिन पर चलानी कार्रवाई करते हुए रूपये 42,500 के चालान वसूले गए तथा पुनः नियमों के उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर जप्ति की कार्रवाई करते हुए परमिट व फिटनेस निरस्त करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान जाँच में परिवहन अधिकारी निशा चौहान के साथ समस्त जांच दल शामिल रहा।