हरदा – भोपाल मे आयोजित महासम्मेलन मे शामिल होने 11 जून को हरदा जिले से रवाना होंगी सैकड़ो कार्यकर्त्ता।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ संबद्धता भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में 11 जून 2023 रविवार को सुबह 9:30 बजे दशहरा मैदान भोपाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता बहनो की लंबित मांगों को लेकर महासम्मेलन का आयोजन रखा गया है। भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस विशाल महासम्मेलन में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्यकर्ताओ की समस्यायो के निराकरण को लेकर सदैव संघर्ष शील रहने वाले भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मधुकर सावले उपस्थित रहेंगे। आंगनवाड़ी में कार्यरत बहनों को मुख्यमंत्री बड़ी सौगात देंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी विगत 10 दिनों से चल रही है। म. प्र. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना गौर ने बताया की हमने ब्लॉक स्तर तक बैठक की है हमें मुख्यमंत्री महोदय पर पूर्ण विश्वास हैं कि सम्मेलन के माध्यम से वह सभी आंगनवाड़ी में कार्यरत बहनों को बड़ा तोहफा देंगे। भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व वाले विशाल महासम्मेलन कार्यक्रम में सभी बहनों से सम्मिलित होकर एकता का परिचय देने को कहा और इस कर्यक्रम को उत्सव के रूप मे मनाने को कहा। हरदा जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता एवं सहायिका, मिनी कार्यकर्ता बहने बसों एवं गाड़ियों और ट्रेन के माध्यम से भाग लेने के लिए सुबह 6 बजे हरदा से भोपाल के लिए रवाना होंगी।