हरदा -अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर संयुक्त कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा एक्सप्रेस:- अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर रविवार को कृषि उपज मंडी मे बैठक आयोजित कर अपनी जायज मांगो पर विस्तार से चर्चा की इसके बाद कृषि उपज मंडी स्थित पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाल कर नारेबाजी की। इसके बाद संयुक्त कलेक्टर डी के सिंह को ज्ञापन सौपा। राज्य शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट ने बताया की अध्यापक शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन की बहाली की मांग सहित 11 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया है। मांगो का निराकरण नहीं होने पर 23 जुलाई को संभागीय स्तर पर आंदोलन करेंगे फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो अगस्त माह मे राजधानी मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान रामनिवास जाट, मजीद खान, महेश शुक्ला, शैलेंद्र शर्मा, गजानन मालवीय, अशोक देवराले, करतार सिंह राजपूत, प्रीता पटेल, भागवत मोहनिया, सीमा निराला, गौरीशंकर जाबरिया, दिनेश सराठे, संतोष मालवीय, पीयूष राठोर, गणेश पटवारे, मुकेश शर्मा, रामकृष्ण गोस्वामी, शेख फरजाना, परवीन स्वर्णलता शर्मा, अनिल शुक्ला, रमेश विश्नोई, अनिल पगारे, प्रकाश शर्मा, नेमीचंद बिश्नोई, सुभाष भाटी, शिव काशीव, नारायण नायरे, देवी दयाल सिंगोरे, सविता पाटणकर, प्रीति सोनी, डीके साहू, ओ पी वर्मा, संजय वर्मा, मंगेश राजवेद, राजेश छलोत्रे, शमीम मोहम्मद कुरेशी, राजेश बाहे, भोलानाथ पवार सहित अन्य साथीगण उपस्थित थे।