हरदा – गौर समाज द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रविवार को मध्यप्रदेश बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रीय गौर समाज जिला संगठन द्वारा कक्षा 10 वीं 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं खेल विधाओं में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह स्थानीय गौर छात्रावास बायपास रोड हरदा मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम गौर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण गौर द्वारा की गई। गौर समाज के जिला सचिव राजनारायण गौर ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने एवं खेल विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले समाज के बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने पुरुस्कार स्वरूप प्रमाणपत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं गौर समाज युवा संगठन ग्राम इकाई बालागांव के अध्यक्ष पवन गौर द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दसवी के छात्र नुपुर गौर पीपल्या एवं बारहवी के छात्र आदर्श गौर को पांच पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया गया। कक्षा दसवी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने बच्चों महक गौर, जाग्रति गौर, दिव्य गौर को ग्यारह सौ रुपए, तृतीय स्थान रामबाबू, भूमिका गौर वालों को पांच सौ रुपए जिलाध्यक्ष प्रेमनारायण गौर बालागाँव द्वारा पुरुस्कार राशि प्रदान की गई। वही बारहवी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों अस्मित गौर को ग्यारह सौ रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों श्रुति गौर को पांच सौ रुपए की राशि पूर्व अध्यक्ष माखनलाल पटेल द्वारा प्रदान की गई। समाज के छात्र छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। साथ ही आगे भविष्य की योजना बनाई। समाज के शिक्षकों ने भी बच्चो का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में समाज के बच्चों के साथ ही समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोकुल प्रसाद गौर शिक्षक ने किया। शिक्षक एन पी गौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान बड़ी सांख्य मे सामाजिक लोग उपस्थित रहे।