हरदा – 19 जून को हरदा मे आयोजित होगा अखिल भारतीय कवि सम्मलेन एवं मुशायरा।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा – कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी के जन्मदिन पर हरदा मे 19 जून को अवनी बंसल टीम एवं मुस्लिम एकता कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा अखिल भारतीय कवि सम्मलेन एवं मुशायरा। प्रेसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस नेता अवनी बंसल ने बताया की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी ने जन्मदिन के अवसर पर 19 जून 2023 को शहर के मिडिल स्कूल ग्राउंड पर अखिल भारतीय कवि सम्मलेन एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। हरदा में होने वाले कार्यक्रम मोहब्बत की दुकान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में जाने-माने कवि, शायर और व्यंगकार- संपत सरल, शबीना अदीब, पुनीत शर्मा, मयंक सक्सेना, विजय तिवारी, नईम अख़्तर खादमी, मारूफ़ रायबरेलवी, सूफियाना काजी़, हामिद भुसावली, नवीन चौरे व सतलज राहत शामिल होंगे। प्रेसवार्ता केदौरान अवनी बंसल, गोविन्द व्यास, उत्तम तेनगुरिया, मयंक सक्सेना मौजूद रहे।