हरदा – जिला अधिवक्ता संघ हरदा व न्यायाधीशों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कारगिल विजय दिवस पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती तृप्ति शर्मा सहित समस्त न्यायाधीशगण व अधिवक्ताओ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारत के शहीद जवानों को पुष्पांजलि एवं मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की। अधिवक्ता क्रांति कुमार जैसानी ने कहा की भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए और 1363 अन्य घायल हुए विश्व के इतिहास मे कारगिल युद्ध दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्रों मे लड़ी गई जंग की घटना शामिल है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने कहा की पाकिस्तानी घुसपेठियो को करारा जवाब देते हुए भारतीय जाबाज सेनिको ने इसी दिन वर्ष 1999 मे ऑपरेशन विजय को सफलता पूर्वक आजम दिया था और इस शोर्य और पराक्रम को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
अधिवक्ता संघ से उपाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा सचिव ऋषि पारे सह सचिव मनीष जोशी, क्रांति कुमार जैसानी आदि मोजूद रहे।