हरदा – रॉबिन हुड आर्मी 6 से 15 अगस्त तक चलाएगी मिशन स्वदेश अभियान।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

रॉबिन हुड आर्मी एक नॉन प्रॉफिटेबल संस्था है जो ज़रूरतमंद लोगो को मुफ्त में भोजन प्रदान करने का कार्य करती है। संस्था के सदस्य सौरभ ओसले व उनके साथियो ने शहर के निजी रेस्टोरेंट मे प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की रॉबिन हुड आर्मी हरदा मे पिछले कई वर्षो से लगातार सेवा भाव से समाज सेवा करती आ रही है। इसी कड़ी में संस्था द्वारा 6 अगस्त से 15 अगस्त तक एक मुहिम मिशन स्वदेश चलाएगी. जिसके तहत समाज का कोई भी व्यक्ति अपने पास से आटा, चावल, दाल या अन्य खाद्य सामग्री दान करके इस मुहिम का हिस्सा बन सकता हैं। रॉबिन हुड आर्मी किसी भी तरह से धन दान के रूप मे नहीं लेती है। खाद्य सामग्री दान करने हेतु और अन्य जानकारी के लिए आप संस्था के सदस्य सौरभ ओसले से 7770865384 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं और साथ ही अगर आपके संपर्क मे कही खाना बच जाए तो आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।