हरदा – अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा द्वारा 13 अगस्त को आयोजित होगा स्वरोजगार मेला, सर्व समाज की उद्यमी महिला हो सकेगी शामिल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन हरदा द्वारा हरदा शहर में पहली बार विशाल स्वरोजगार संगम मेले का आयोजन 13 अगस्त को इंदौर रोड़ स्थित सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन मे होगा। जिसमे हरदा शहर की सर्व समाज की महिला उद्यमी शामिल होकर अपना स्टॉल लगा सकती है। यह जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने बताया मेले में शॉपिंग जोन के साथ स्टाल भी लग रहे हैं जिसमें बहनो द्वारा अपने हाथो का बनाया हुआ सामान या उनका जो अपना व्यवसाय है अपने हुनर को निखारने के लिए स्टाल लगा रही है। मेला रक्षाबंधन स्पेशल मेला है मेले में आपको हाथों से बना हुआ सभी प्रकार के अचार, बड़ी, पापड़, समोसा, कचोरी, सभी सब्जियों के प्रीमिक्स सभी प्रकार के पूजन की हाथों से बनी हुई बत्तियां, होम डेकोरेशन के सामान सभी प्रकार की राखियां, होममेड व अहमदाबाद कोलकाता की सभी प्रकार की साड़ियां, चादरे सभी प्रकार के लेडीज वियर, गर्ल्स वियर, किड्स वियर सभी प्रकार के पर्स, बैग, जयपुर की जूतियां, सभी प्रकार की ज्वेलरी, चूड़ियां, ओरिजिनल चांदी के एंटीक ज्वेलरी, टप्परवेयर, वंडर सेफ, मोदी केयर और भी दैनिक उपयोग की संपूर्ण सामग्री लेकर हरदा,खंडवा, खरगोन, टिमरनी कन्नौद, खातेगांव आदि शहरों की सर्व समाज की उद्यमी महिलाए 60 स्टाल लगाएगी। शाखा सचिव सारिका सराफ ने बताया कि फूड जोन मे आपको सभी चौपाटी मिलेगी, गेम जोन में बच्चों के साथ मनोरंजन गेम रहेगा सेल्फी जोन, लकी ड्रा के बंपर इनाम, स्लोगन प्रतियोगिता, फौजी भाइयों के नाम एक संदेश विषय पर लिखकर 8 से 10 लाइन में जमा करना है। शाखा कोषाध्यक्ष ज्योति जैन ने कहा कि मेला सभी उद्यमी बहनों के सपनों को साकार करने के लिए लगाया जा रहा है। अतः सभी बहनों से निवेदन है कि उद्यमी बहनों को बढ़ावा देने के लिए मेले में ज्यादा से ज्यादा बहन बेटियां आमंत्रित हैं मेला पूर्णता निशुल्क है।