हरदा – फर्स्ट वोटर युवाओं ने जॉइन की एनएसयूआई।

वर्तमान की भाजपा सरकार से त्रस्त होकर करीब आधा सैकड़ा नए वोटरों नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने, एन एस यू आई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष गगन अग्रवाल कि उपस्थति मे एनएसयूआई जॉइन की। रविवार दोपहर अपनी 18 वर्ष कि आयु पूर्ण कर चुके छात्र जो प्रथम बार आगामी विधानसभा चुनाव मे अपने मत का उपयोग करेंगे ऐसे छात्रों ने छात्र नेता आयुष दुबे के नेत्रत्व मे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा छात्र हितों मे किए जा रहे कार्यों और आंदोलन से प्रभावित होकर एवं भाजपा झूट बोलने की मशीन से त्रस्त होकर करीब आधा सेकड़ा से अधिक छात्रों ने एनएसयूआई कि सदस्यता ली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल एवं पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने फर्स्ट वोटर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव मे मत का उपयोग करना अति आवश्यक हैं लोगों को अपने मत उपयोग करने हेतु प्रेरित करें। एन एस यू आई जिलाध्यक्ष योगेश चौहान ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहा हैं। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ले रहे सभी छात्रों को छात्र हितों के कार्यकरने हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं छात्र राजनीति अपने आप मे युवाओं के अंदर लीडर्शिप के गुण पहचानने एवं समाज सेवा करने का जरिया हैं। इस दौरान एनएसयुआई की सदस्य्ता लेने वाले दीपक गौर, देवराज, आशीष राजपूत, गौतम, शिवम, दुर्गेश गौर, गोपाल शर्मा, मोहित वर्मा, मयूर गुर्जर, अभिषेक राजपूत, स्वप्निल ठाकुर, अयान शाह, राज बघेल, वंश, गगन पँवार, तोषी योगी, आदित्य राजपूत, आशीष मालवीय सहित अन्य युवा शामिल है।