हरदा – गुरव समाज महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

गुरव समाज मध्यप्रदेश के नवगठित प्रथम प्रादेशिक संगठन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बहुत ही भव्य रूप में संपन्न हुआ। जिसमे पूरे मध्यप्रदेश से पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारी और समाजजन शामिल हुए। साथ ही संगठन की प्रथम बैठक भी आयोजित की गयी। जिसमे संगठन की नियमावली पर विशेष चर्चा की गयी। समाज के मीडिया प्रभारी हेमन्त मोराने ने बताया कि स्थानीय होटल सिद्धोदय पैलेस में सुबह 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महर्षि दधीचि के चित्र पर माल्यर्पण किया गया। इसके बाद समाज के अध्यक्ष महेश चोलकर, वरिष्ठजन कैलाशचंद मोराने, रमेश भद्रावले, परसराम काले, राजेन्द्र भद्रावले, शंकर सेवारिक, सुरेंद्र भद्रावले, मनोहर लाल मोराने, टिमरनी के महेश बड़ोदिया एवं सभी पदाधिकारियों का स्वागत और सभी पंचायतो के अध्यक्षयों का सम्मान किया गया। संचालन उमेश चोलकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बलराम काले को प्रदेशाध्यक्ष, प्रकाश पांजरे को उपाध्यक्ष, महेश पांजरे को महासचिव एवं दिनेश बड़ोदिया को कोषाध्यक्ष के पदों की शपथ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा दिलवाई गयी। उसके बाद 32 कार्यकारिणी सदस्यों को भी शपथ दिलवाई गयी। साथ हरदा के जयंत भद्रावले को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। आयोजित कार्यक्रम में हरदा के आलावा टिमरनी, खण्डवा, इंदौर, बड़वानी, सनावद, बड़वाह, खरगोन, सेंधवा,निसरपुर, उज्जैन, बुरहानपुर से पदाधिकारी शामिल हुऐ।