क्राइमन्यायमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – जिला न्यायालय परिसर अधिवक्ता से हुई मारपीट, आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली मे मामला हुआ दर्ज।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता के साथ एक युवक ने मारपीट कर चश्मा तोड़ दिया। जिसके विरोध में अधिवक्ताओं ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। अधिवक्ता अनिल वर्मा ने बताया की एक युवक ने उसके चेम्बर के सामने थूक दिया उसके द्वारा मना किया तो युवक ने कहा क्या कर लोगे, जिसके चेम्बर मे यह युवक बैठा था उससे बोला तब तक इस युवक ने अधिवक्ता के साथ झूमा झटकी कर मारपीट शुरूकर चस्मा तोड़ दिया और मोबाइल भी फेंक दिया। इधर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ए आर खान ने बताया की जिला न्यायालय परिसर मे मुजाहिद नाम के एक व्यक्ति ने अधिवक्ता अनिल वर्मा के साथ थूकने की बात पर मारपीट की। अधिवक्ता की शिकायत पर सिटी थाने मे धारा 293, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।