क्या नकली अनरजिस्टर्ड हरदा सराफा एसोसिएशन मिलावटी सोने के आभूषण बेचने के आरोपी बकुल लल्ला को संघ के बाहर निकालेंगे?
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

हरदा शहर के बड़ा मंदिर के पास स्थित लालाजी ज्वेलर्स के संचालक ने शहर के गोलापुरा में रहने वाले प्रदीप शर्मा के साथ धोखाधड़ी कर एक सोने की मिलावटी चेन बेच दी थी। लालाजी ज्वेलर्स लंबे समय से शहर में सोने चांदी का व्यापार कर रहे हैं।
इस मामले में न्यायालय ने लालाजी ज्वेलर्स के संचालक मिलावट खोर कार्तिक गुप्ता उर्फ (बकुल लल्ला) के खिलाफ 420 और 468 के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होनेे के पहले हरदा सराफा बाजार सहित व्यापारी संघ ने पीड़ित के खिलाफ धरना प्रदर्शन, कलेक्टर एसपी के पास झूठी शिकायत इत्यादि प्रयत्न किये थे। अब सवाल यह उठता है, कि क्या नकली अनरजिस्टर्ड हरदा सराफा और व्यापारी संघ ऐसे मिलावट के स्वर्ण आभूषण बेचने वाले को संघ से बाहर निकालेंगे या फिर संगठित अपराध में सहयोग करेंगे।
हरदा सराफा अध्यक्ष संजय सोनी ने कहाः दुर्घटना में मेरा पैर फैक्चर हो गया था। जिसके कारण अभी बैठक नहीं हुई हैं। बैठक होने पर निर्णय लिया जाएगा।
कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन ने कहाः हमारा संठगन और उनका संगठन अलग – अलग जो वह निर्णय लेंगे उसके बाद सोचेंगे। हांलाकि सरगम जैन द्वारा पूर्ण रुप से मिलावटी सामग्री बेचने वाले बकुल लल्ला को समर्थन किया था। मामला दर्ज होने के बाद जैन ने पाला बदल लिया हैं।
विधायक प्रतिनिधि कमल जौहरी ने कहाः बकुल लल्ला सराफा व्यापारी संघ का सदस्य नहीं हैं। अनुचित व्यापार प्रणाली व्यापारी का निजी मामला हैं। इसमें संघ का कोई लेना देना नहीं हैं। उपरोक्त व्यापारी हमारे संघ का सदस्य नहीं हैं।