जाँचमध्यप्रदेशहरदा
हरदा – खाद्य विभाग ने गोयल ट्रेडस से लिए मावे के सेम्पल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

सोमवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर गठित जांच दल द्वारा हरदा शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानो की जांच की गई। जांच दल में खाद्य एवं औषधि विभाग, खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अधिकारी शामिल थे। कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी अमृता भट्ट ने बताया कि जांच जल द्वारा गोयल ट्रेडस हरदा से मावे के 2 सेम्पल लिए गए। जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कामले, ज्योति बंसल , नापतौल निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह पवार उपस्थित थे।