हरदा – मतदान केंद्र पर चार लोगो को लगा करंट, एक की मौत, 3 घायल।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा विधानसभा क्षेत्र के हंडिया तहसील के ग्राम धनगांव में मतदान केंद्र पर सुबह साढ़े 8 बजे के लगभग वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर घायल है। ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया।
हरदा जिले के हंडिया थाना अंतर्गत ग्राम धनगांव मे वोट डालने गए मतदाताओं को करंट लग गया जिसमे एक मतदाता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पंचायत सचिव सहित अन्य तीन लोग घायल हो गए। पंचायत सचिव अनिल विश्नोई ने बताया ग्राम धनगांव मे बने मतदान केंद्र के पास निर्वाचन आयोग द्वारा टेंट लगवाया गया था जिसे पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारीयों द्वारा हटाने को कहा गया। जिसे वहा मौजूद लोगो द्वारा टेंट को उठाकर अन्य स्थान पर लेजाया जा रहा था। टेंट के पाइप पकड कर उठाने के दौरान ऊपर 11 केव्ही के तार से टच हो गया जिससे पंचायत सचिव अनिल विश्नोई सहित अन्य तीन लोगो को करंट लग गया जिसमे सुनील पिता भूरेलाल उम्र 27 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने सभी को हरदा अस्पताल लाये। जहा डॉक्टर ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। सचिव का जिला अस्पताल मे व अन्य घायलों का निजी नर्सिंग मे उपचार जारी है।