हरदा – इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसे मे दो मासूमों बहनो सहित तीन की मौत दो घायल जिला अस्पताल मे भर्ती।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहा इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे पर नांदवा कुटी के पास बुधवार दिन मे कार औऱ बाईक की आमसे सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं। इस भीषण सड़क हादसे मे बाईक पर सवार दो मासूम सगी बहनो की घटनाथल पर ही मौत हो गईं औऱ तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
पुलिस ने बताया की बैतूल जिले के नसीराबाद निवासी अपनी तीन बेटियों व एक अन्य युवक के साथ बाईक से हरदा आ रहे थे इस दौरान इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम नांदवा कुटी के पास सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गईं जिसमे करीना औऱ गरिमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं औऱ उनके पिता संजू व एक बेटी रिदीमा औऱ अजय पिता गुड्डू घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहा देर रात घायल अजय पिता गुड्डू उम्र 21 वर्ष की मौत हो गईं जिसे मोर्चारी कक्ष मे रखा गया जिसका अगले दिन गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। दोनों मृतक बालिकाओं का टिमरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।