हरदा – एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत संस्कार स्कूल हरदा मे आयोजित हुई पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
एड्स पखवाड़ा जागरूकता अंतर्गत आज गुरुवार को स्थानीय संस्कार स्कूल हरदा मे पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काउंसलर संगीता सोलंकी ने बताया की विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स पखवाडा आयोजित कर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोगो को नुक्कड़ नाटक, स्कूल व कालेजों में सभा, केंडल मार्च सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है। यह गतिविधियां एक दिसंबर से शुरू की गई, जो पंद्रह दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसी क्रम मे सनफ्लावर स्कूल हरदा मे रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। साथ ही जिला चिकित्सालय में केंडिल मार्च, रेड रिबन लगाना कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिला अस्पताल मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। स्थानीय परशुराम चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
वही काउंसलर संजय ढाका ने बताया की आज गुरुवार को स्थानीय संस्कार स्कूल हरदा मे पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।