हरदा – स्वामी विवेकानंद स्कूल मे SDERF टीम द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्यशाला आयोजित की गई।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
स्वामी विवेकानंद स्कूल हरदा में SDERF के स्टॉफ द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडमेंट मयंक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गुरुवार को शहर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में SDERF स्टाफ द्वारा बाढ़ आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे SDERF टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट कमांडमेंट मयंक जैन के मार्गदर्शन में बाढ आपदा से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी और साथ ही आपदा क्या है कितने प्रकार की होती है इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। प्रमुख आपदाओं जैसे – बाढ, भूकंप, सर्प दंश, वज्रपात, रोड, रेल, हवाई, आद्योगिक आपदा, आग आदि के बारे में बताया साथ ही लाइफ बाय, लाइफ जैकेट, टीन राफ्ट, बोटल राफ्ट, स्ट्रेचर लेसिंग, चोकिंग, अग्नि शमन यंत्र, रोटरी रेस्क्यू सा, चैन सा, औऱ जल, एल. पी.जी. गैस की टंकी में आग लगने पर क्या करना है क्या नहीं आदि की जानकारी दी गई। कार्यशाला में छात्र – छात्राएं एवं स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।