जागरूकतामध्यप्रदेशहरदा
हरदा – आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 28 मे नारे लेखन व मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान होना है। इससे पूर्व जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां प्रारंभ कर हो गई हैं। मतदाताओं को विभिन्न प्रकार से मतदान करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पर्यवेक्षक रेखा गौर ने बताया की स्वीप गतिविधि कार्यक्रम के अंतर्गत आज गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक 16 की आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 28 में महिलाओं को नारे लेखन एवं मेहंदी के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान पर्यवेक्षक रेखा गौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण देवड़ा, रीना कहार, प्रीतिवाला, सुनैना, मंजू, शांताबाई, साधना, मेघा एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही।