ब्रेकिंग न्यूज़- गंजाल मोरण्ड डेम एवं मुहाल माईनर का कार्य जल्द शुरू किया जावे:- हरदा विधायक डॉ. आर के दोगने।
कपिल शर्मा, 9753508589

हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कर गंजाल मोरंड डेम एवं मुहाल माईनर का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराये जाने की मांग की गई है। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि हरदा जिला अंतर्गत गंजाल मोरंड डेम एवं मुहाल माइनर निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। जिसका वर्ष 2020 में टेंडर हो चुका है व वर्ष 2023 में गंजाल मोरंड डेम निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी किया जा चुका है परन्तु कार्य शुरू नहीं हुआ है एवं मुहाल माईनर का कार्य शुरू हो गया था परन्तु भू-अर्जन के कारण उक्त कार्य रुका हुआ है। जो कि खेद का विषय है। उक्त दोनो निमार्ण कार्य पूर्ण होने में जितनी देरी होगी उतनी ही ज्यादा प्रोजेक्ट की कास्ट भी बढेगी। जिसका आर्थिक बोझ सरकार को वहन करना पडे़गा। अतः आपसे अनुरोध है कि गंजाल मोरंड डेम एवं मुहाल माइनर निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू कराया जावे ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके। उक्त निर्माण कार्यों के पूर्ण होने से पेय जल व्यवस्था सुधरेगी एवं किसानों को भी लाभ मिलेगा।