हरदा – ट्रांसफार्मर बार बार ख़राब होने से परेशान ग्रामीणों नें बिजली विभाग पहुंचकर अधिकारी को बताई समस्या।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के ग्राम धुपकरण के करीब आधा दर्जन ग्रामीण डीपी बार बार खराब होने की समस्या को लेकर आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बिजली विभाग के कार्यालय पंहुचे। नैनसिंह पटेल नें बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को पहले भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया की 10 मार्च से गांव की राठौर आटा चक्की के पास लगी डीपी बंद पड़ी हुई है। जिसके चलते पूरे गांव के लोगों को बिजली की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। इस मामले मे अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उस स्थान पर लगी डीपी का लोड बढ़ाकर उसे बदला जाए। ताकि आए दिन ग्रामीणों को बिजली के लिए परेशान ना होना पड़े। इस दौरान जितेंद्र पटेल, अंकुश, जितेंद्र गहलोद, सूरजसिंह, मंगलसिंह, मोतीसिंह, कैलाश राठौर, शिवप्रसाद, रामदास, भगवानदास राठौर सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।