हरदा – हंडिया पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को 1 लाख 66 हजार रूपये के जेवरात के साथ किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हंडिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी के तीन आरोपियों को 1 लाख 66 हजार रूपये और एक एप्पल कंपनी के मोबाइल के साथ ग्राम अबगांव के पास से किया गिरफ्तार। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया ने बताया की फरियादी सोनू पिता कैलाश माणिक उम्र 25 वर्ष निवासी अवगांवकला ने रिपोर्ट कि थी की अज्ञात आरोपी घर में घुस कर चांदी के जेवर करदना, सिक्के, चार विछिया, तीन अगुठी, चैन वाली विछौडी, एक चैन, पैर की पट्टी, सोने के जेवर अगुंठी, एक बडी माला, दो छोटी माला तथा एक एप्पल का मोवाईल को चोरी कर ले गए है। फरियादि की शिकायत पर हंडिया थाने मे धारा 331 (4), 305 (a) BNS का मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित कर कार्यवाही शुरू कर दी। इसके के बाद मुखबिर की सूचना पर ग्राम अबगांव के पास से संदेह के आधार पर राजू उर्फ विष्णु पिता गंगाराम गारगे जाति बलाई उम्र 26 वर्ष निवासी अवगांवकला पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई जिसने बताया की घटना दिनांक को साथी सागर व कल्लू के साथ ग्राम अबगांवकला में घटना को अनजाम दिया। इसके बाद हम तीनो ने सोने चांदी के जेवर को आपस बांट लिया एवं चोरी की सामाग्री को ललित पिता नंद किशोर राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी एरोडम रोड गांधीनगर इंदौर को बैंचने दिया गया। विवेचना में एक आरोपी कल्लू उर्फ नर्मदा फरार है जिसकी तलाश जारी है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे हंडिया थाना प्रभारी अमित भावसार, सहायक उप निरिक्षक नानकराम कुशवाहा, प्रधान आरक्षक तरुण नागले, दीपक जाट, विजेंद्र तोमर, आरक्षक नितेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।