मध्यप्रदेशहरदाहादसा
हरदा – करंट लगने से 49 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत, डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौपा।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. अशफाक रीगल, जिला संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम बाबर नयापुरा मे करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाबर नयापुरा निवासी भागीरथ पिता बोन्दर सिंह बास्कले उम्र 49 वर्ष कल गुरुवार को अपने घर के पास लगी डीपी के पास से गुजर रहा था तभी बारिश की वजह से डीपी में करंट की चपेट में आ गया जिसको परिजन तत्काल हंडिया सामुदायिक केंद्र पहुँचाया जहा डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाये जहा शुक्रवार सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।