हरदा – सफाई वाहन चलाने वाले ड्राइवर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाने मे दर्ज हुई एफआईआर।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
शहर के भगवती नर्सिंग होम के पास नगर पालिका के कचरा उठाने वाले वाहन के ड्राइवर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ सिविल लाईन थाने मे मामला दर्ज। पीड़ित शेख दानिश ने बताया की वह शहर के वार्ड क्रमांक 11 मस्जिद के पास अन्नापुरा मे रहता है। नगर पालिका हरदा में कचरे का वाहन ट्रेक्टर चलाता है आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे की बात है। शेख दानिश ने कहा की मैं आज नगर पालिका का ट्रेक्टर लेकर कचरा लेने जा रहा था मेरे साथ में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मनोज लोट, अकबर शेख, असफाक शेख ट्रेक्टर में बैठे हुये थे मैं भगवती नर्सिंग होम के सामने पहुंचा था कि वहां सागर कुचबंदिया आया और मुझसे बोला की तूने यहां ट्रेक्टर कैसे लेकर आया मैने बोला मैं डीजल लेने आया था तो सागर बोला की तूमको यहां आने के लिये मना कर दिया था तुम यहां क्यो आया और मुझे गंदी गंदी गालियाँ देने लगा मैने गालियाँ देने से मना किया तो सागर ने मेरे साथ मारपीट कि और बोला की दोबारा इधर आया या कहीं मिला तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। इसके बाद मैंने अपने साथियो के साथ सिविल लाईन थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई।