हरदा – सिविल लाइन पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रूपये कि ब्राउन शुगर सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
जिले मे नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज सिविल लाईन पुलिस ने बैरागढ़ स्थित रेलवे पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान हरदा तरफ से तेज गति से आ रहे बाईक चालक जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाईक चालक वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस स्टाफ ने रोका तो वह घवराने लगा और जल्दी-जल्दी रसीद काटने का कहने लगा वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा था। दोनों के पास से अवैध ब्राउन शुगर जप्त कि गई। सिविल लाईन थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर डी प्रजापति, राजेश्वरी महोविया एवं एसडीओपी अर्चना शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाईन थाना पुलिस द्वारा अवैध ब्राउन शुगर के खिलाफ कार्यवाही की गई जिसमें बैरागढ क्षेत्र मे रेलवे पुलिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान दौरान काले रंग कि पल्सर बाईक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 1 लाख 70 हजार रूपये कि 17 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर एवं एक काले रंग कि पल्सर बाईक क्रमांक एम.पी. 47 एम.एल. 4362 जप्त कि गई। पूछताछ करने पर बाईक चालक ने अपना नाम मोहित उर्फ बंटा गौर पिता सुरेश गौर उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी चौबे कालोनी हरदा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास पिता उमेश तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी गोलापुरा हरदा का रहना बताया। दोनों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट पेश किया जहा से उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। इस महत्वपूर्ण भूमिका मे थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान, उप निरीक्षक गंगाराम सल्लाम, उप निरीक्षक पवन कुमरे, उप निरीक्षक मनीष उप निरीक्षक मनोज दुबे प्रधान आरक्षक प्रवीण रघुवंशी, आरक्षक राहुल वर्मा, आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक उमेश पवार, दिनेश काजले, सैनिक संतोष ओझा एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।