खेलमध्यप्रदेशसम्मानहरदा
MP :- डाली विश्नोई ने कैनोइंग कयाकिंग में 2 ब्राउंज और 1 सिल्वर मेडल जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के अबगांवकलां निवासी किसान महेश विश्नोई की पुत्री डाली विश्नोई ने कैनोइंग कयाकिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है। 36वीं सीनियर कैनोइंग कयाकिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 दिसंबर से 13 तक टिहरी डैम उत्तराखंड में आयोजित की गई थी। डाली विश्नोई ने 1 किमी, 500 मीटर एवं 200 मीटर रेस में 2 ब्राउंज मेडल और 1 सिलवर मेडल जीता। डाली ने प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर अपना, परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी डाली ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में मेडल जीते हैं। इसी साल जून में डाली ने थाईलैंड में आयोजित अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था।