
मो. असफाक रीगल, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले में एम.डी. ड्रग अफीम गांजा एवं अन्य प्रकार के नशीले मादक पदार्थों की बिक्री व जुआ सट्टे का कारोबार असामाजिक तत्वों द्वारा खुले आम चलाया जा रहा है। जिससे हरदा जिले एवं पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही सरकार की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। जिससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है। नशीले पदार्थों का सेवन करने व जुआ सट्टा खेलने वाले लोगों के घर बर्बाद हो जाते है एवं युवा इसके आदी होते जा रहे है। इसके देखते हुए हरदा विधानसभा के कांग्रेस विधायक डॉ. आर के दोगने इस हेतु में विधानसभा मे मुद्दा उठाते हुए कहा की कि हरदा जिले में नशीले मादक पदार्थों की बिक्री एवं जुए व सट्टे को प्रतिबंधित कर इन कार्यों में संलग्न असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।