क्राइमजाँचमध्यप्रदेशहरदाहादसा
इटारसी के रेलवे वेंडर का शव चारखेड़ा के पास खेत मे मिला, हत्या या हादसा पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत ग्राम चारखेड़ा के पास खेत मे एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों ने टिमरनी पुलिस को सूचना दी पुलिस मौक़े पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल ले गई। चारखेड़ा मे खेत पर काम कर रहे मजदूरों को नाले के पास से दुर्गंध आने पर पास जाकर देखा तो शव मिला। टिमरनी पुलिस ने बताया कि शव करीब तीन दिन पुराना है। मृतक की पहचान इटारसी निवासी चेतराम सांगुले के रूप में हुई है जो ट्रेन में वेंडर का काम करता था। परिजनों ने इटारसी सिटी कोतवाली में 22 दिसंबर को लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवक की हत्या हुई है या फिर कोई हादसा है यह कह पाना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।