अस्मिता ऑल इंडिया खो-खो प्रतियोगिता में हरदा की खिलाड़ी ने बिहार मे लहराया परचम।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
बिहार मे 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित हुई अस्मिता ऑल इंडियाखो खो प्रतियोगिता मे हरदा जिले की महिला खिलाडी ने अपना परचम लहराया है। खो-खो कल्याण संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह तोमर ने बताया विगत 28 से 30 दिसंबर तक बिहार के गोपालगंज में आयोजित हुई अस्मिता ऑल इंडिया खो-खो प्रतियोगिता में हरदा जिले की तेजस्विनी ठाकुर ने मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर हरदा जिले का नाम गोरवान्वित किया है। तेजस्वी ने इससे पूर्व जबलपुर के पाठन में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। छात्रा की इस उपलब्धि पर खो-खो कल्याण संघ की कोच मोनिका मेहता और सचिन बरखडे ने बताया है कि छात्रा प्रतिदिन 3 घंटे मैदान पर प्रेक्टिस करती है और नए-नए तरीकों से अभ्यास भी करती है। इस उपलब्धि पर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, संदीप पटेल, खेल अधिकारी उमा पटेल, रामनिवास जाट, सलमा खान, तरुण लूनिया, पूजा बिश्नोई, हेमलता मंडराई, नितेश बादर, बसंत राजपूत, गिरजा शंकर राजपूत, आनंद तिवारी राजेश विलिया, राजेश त्रिपाठी, नीरज लाठी, पुरुषोत्तम, नितिन, दर्शन खोरे, राज गुर्जर, आयुष उइके, प्रभु देवा, मोहित अवस्थी एवं समस्त खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।