कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 फरवरी को हरदा जिले के चिचोट कुटी मे बने वेदगर्भा घाट का लोकार्पण करेंगे। वैदिक विद्यापीठम से जुड़े निरंजन शर्मा ने बताया कि चिचोट कुटी माँ नर्मदा के किनारे लगभग 14 करोड़ रूपये कि लागत से बने करीब 700 मीटर लंबे वेदगर्भा घाट का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 4 फरवरी नर्मदा जयंती के अवसर पर किया जाएगा। मंगलवार सुबह 9 बजे से नर्मदा जी पूजन के साथ कार्यक्रम कि शुरुआत होंगी। लोकार्पण कार्यक्रम मे हरदा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी, विद्या भारती अभा शिक्षा संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोविंद महंत, संस्कृत भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंत्री जयप्रकाश गौतम, अमेरिका के समाजसेवी विजय अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. पप्पूराम विश्नोई, ब्राजील के ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष प्रेमकुमार, स्वामी तिलक, वैदिक विद्यापीठम के अध्यक्ष स्वामी नित्य चैतन्यदास महाराज सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।