MP – दुल्हन की चौखट पर दूल्हे की हुई मौत, शादी की खुशियाँ मातम मे बदली।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले मे बारात लेकर दुल्हन के चौखट पर पहुंचे दुन्हे की हार्टअटैक से हुई मौत, शादी की खुशियाँ मातम मे बदली। पुरा मामला मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले का है जहा पर शादी के मंडप मे घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई। वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर ही तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस कर दोबारा घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद बेहोश होकर घोड़ी पर ही गिर पड़ा। जिसे परिजनों ने सीपीआर देने के बाद अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार एनएसयुआई के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप जाट की शादी 14 फरवरी को जाट छात्रावास मे एक शिक्षिका से होने वाली थी दूल्हा बारात लेकर पहुंचा कुछ देर डीजे पर डांस किया इसके बाद वापस घोड़ी पर बैठकर दुल्हन की चौखट पर पहुंचा और तोरण मारने के बाद जैसे ही स्टेज की ओर आगे बड़ा तो धीरे धीरे उसकी हालत गंभीर होती गई और अचानक दूल्हा घोड़ी पर ही सिर टीकाकर लेट गया, बारातियों ने तत्काल उसे निचे उतारकर सीपीआर दी और डॉक्टर ने पास ले गए जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
