मध्यप्रदेशहादसा
MP – दो कारो की टक्कर के बाद लगी आग से एक युवक जिन्दा जला, शादी की पत्रिका देकर लौट रहे दुल्हन के भाई की हुई मौत।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
भोपाल से सिवनी मालवा आ रही एक कार बीती देर रात को ग्राम कोटलाखेड़ी के पास टवेरा गाड़ी मे पीछे से टकरा कर सड़क से निचे उतर गई और आग लग गई, जिसमे सवार तीन दोस्तों मे से दो ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली और तीसरा दोस्त जिन्दा जल गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात करीब 1 बजे भोपाल शादी की पत्रिका देकर लौट रहे युवक की कार दूसरी टवेरा गाड़ी से टकराने के बाद सड़क से निचे उतर गई और आग लग गई। जिसमे वंश राठौर और सूरज धनगर ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई लेकिन अवतार सिंह राजपूत जिन्दा जल गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अवतार सिंह राजपूत की बहन की शादी आगामी 24 फरवरी को होने वाली है। तीनो दोस्त शादी की पत्रिका देने भोपाल गए हुए थे वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
