हरदा – जनपद पंचायत सीईओ ने पचकौशी यात्रा की तैयारी का किया निरीक्षण।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुल्लास के गांव जलोदा नर्मदा घाट पर पहुंचने वाली पंचक्रोशी यात्रा की तैयारियो का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टिमरनी चेतना पाटिल पहुंची उन्होंने नर्मदा घाट परिक्रमा पथ देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सहायक यंत्री सुनील शुक्ला, पंचायत इंस्पेक्टर राकेश शर्मा, सेक्टर इंजीनियर विष्णु पंवार, सरपंच तेजराम बेडा, सचिव मोहन कुमार मौजूद थे। ज्ञात हो कि आगामी 24 फरवरी को पुण्य शलीला मां नर्मदा की पंचकोशी यात्रा प्रारंभ होगी देवास जिले के नेमावर सिद्धनाथ भगवान मां नर्मदा नाभी स्थल से अपनी आस्था लेकर श्रद्धालु प्रारंभ होंगे देवास जिले के उत्तर तट बिजलगांव से दक्षिण तट हरदा जिले के जलोदा ग्राम को 24-25 फरवरी को पहुंचेंगे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा पंचकोशी यात्रा में शामिल होने की संभावना हैं। देवास जिले के बिजलगांव से परिक्रमवासी नाव किश्ती से उतरकर जलोदा पहुंचेगे।