हरदा – एसडीएम व तहसीलदार ने पंचकौशी यात्रा की व्यवस्थाओ का लिया जायजा।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नर्मदा तट जलोदा में पंचकौशी यात्रा की तैयारी जोरो पर चल रही हैं। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पांच दिवसीय पंचकौशी यात्रा आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई। समय समय आला अधिकारीयों द्वारा तैयारियो का निरिक्षण भी किया जा रहा है ताकि पंचकौशी यात्रा मे आने वाले श्रद्धांलुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। आज शुक्रवार को टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बडोले और तहसीलदार प्रमेश जैन जलौदा घाट पहुंचे और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। टिमरनी एसडीएम महेश कुमार बडोले ने बताया की माँ नर्मदा में पानी बढने से घाट का रास्ता थोडा खराब हो गया था, जिसे यात्रा से पहले सुधारा जा रहा है। इस दौरान एसडीएम ने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे कि 24 फरवरी को पुण्यशलीला मां नर्मदा की पंचकौशी यात्रा प्रारंभ होगी जो देवास जिले के उत्तरतट बिजलगांव से दक्षिणतट हरदा जिले के ग्राम जलोदा पहुंचेगी। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी हजारों की संख्या मे श्रद्धालु पंचकौशी यात्रा मे शामिल होंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत गुल्लास के सरपंच तेजराम बेडा सचिव मोहन कुमार सहित आर आई और सचिव मौजूद थे।