देशधार्मिकमध्यप्रदेशसम्मानहरदा
हरदा – जिले के 15 आदिवासी कलाकार महाकुम्भ मे देंगे डंडा नृत्य की प्रस्तुति।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा के जिले के 15 आदिवासी कलाकार महाकुंभ में करेंगे डंडा नृत्य। राष्ट्रीय मंच पर दिखेगी जनजातीय कला की झलक। वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिलाअध्यक्ष गणेश प्रसाद मर्सकोले ने बताया की आगामी 24 से 26 फरवरी तक हरदा जिले के गोंदागांव कला के 15 आदिवासी कलाकर अपने डंडा नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
इसी के तहत आज ग्राम गोंदागांव कला से प्रयागराज महाकुंभ मे मध्यप्रदेश की संस्कृति विरासत का रंग बिखरने के लिए ट्रेन से रवाना हुई टीम। महाकुम्भ जा रही पूरी टीम को हरदा रेलवे स्टेशन पर ग्राम सरपंच राकेश कलवानिया एवं वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिलाअध्यक्ष गणेश प्रसाद मर्सकोले, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे, जिला मंत्री हीरामन परते द्वारा स्वागत सम्मान कर विदा किया गया।
