मध्यप्रदेशशिक्षाहरदा
हरदा – कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा 24 फ़रवरी से 8 मार्च तक होंगी सम्पन्न।
कपिल शर्मा, 9753508589
मो. असफाक रीगल, हरदा एक्सप्रेस…
राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा सभी शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होंगी। सत्र 2024-25 की यह परीक्षाएँ 5 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा की व्यवस्था को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने बताया कि कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा का पहला प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को होगा और अंतिम प्रश्न-पत्र 1 मार्च 2025 को होगा। प्रश्न-पत्र निर्धारित समय-सारणी के अनुसार दोपहर 2 से शाम 4ः30 बजे तक होगा। कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को और अंतिम प्रश्न-पत्र 5 मार्च 2025 को होगा।
