हरदा – शहर जैसी गांव की गलियो मे भी होगी दुधिया रोशनी, तीसरी आंख से होगी निगरानी।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
शहर की तरह गांवों भी सुविधाए बढती जा रही है। गांवो को पिछड़ा कहां जाता था, लेकिन अब गांव में रहने वाले ग्रामीण भी हाईटेक जीवन जी रहे है। शहरो जैसी सुविधा गांवो में भी होती नजर आ रही है। पहले रात होते ही गांव अधेरा मे डूब जाया करता था। लेकिन अब गावो भी आपको शहर की तरह दूर से ही दुधिया रोशनी में चमकते हुए दिखाई देगे। ग्राम पंचायतों में इन दिनों सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। ग्राम पंचायत गोंदागांव कला के सरपंच राकेश कलवानिया ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन के आलावा हरदा छिपानेर मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लग रहे है। वही गांव के मुख्य चौक चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है। गाव में बिजली सप्लाई हेतु विघुत वितरण कंपनी द्वारा लगाए करीब 130 बिजली के पोलो पर स्टेट लाइट लगवाई जा रही है। ग्रामीणों के बैठने के लिए मंदिर सहित गांव के मुख्य चौक चौराहों पर आरसीसी से निमित कुर्सियां लगवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया की गर्मी के दिनों में भूमिगत जल स्तर नीचे न गिरे इसलिए गाव के नाले पर स्टापडेम बनाया गया है।
