हरदा – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जन शिक्षा केंद्र में महिला शिक्षकों महिला खिलाड़ियों एवं महिला जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोडलपुर के जन शिक्षा केंद्र में महिला शिक्षक, महिला खिलाड़ी एवं महिला जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रभु शंकर शुक्ल विशेष अतिथि डॉ. रामकृष्ण पाटिल रिटायर्ड प्रिंसिपल, कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी काका आलमपुर, विष्णु प्रसाद चाचरे, राजकुमार पटेल सोडलपुर, उमेश चौहान राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित, मिलन कुमार बाजपेई, भैयालाल मुकाती, केवलराम बुच, सोडलपुर सरपंच रानू भाटी, उपसरपंच गजेंद्र भाटी, निशा दुबे,आरती गौर, सुनील दुबे, अंकित जोशी, शंकर सिंह मंडलोई उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों द्वारा उपस्थित समस्त महिला शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। समाजसेवी निशा दुबे एवं आरती गौर द्वारा समस्त शिक्षिकाओं खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों को मेडल व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही रामकृष्ण चौधरी काका आलमपुर द्वारा स्वरचित पुस्तक का विमोचन प्रोफेसर प्रभु शंकर शुक्ल व डॉ. रामकृष्ण पाटिल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में जन शिक्षा केंद्र सोडलपुर के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण गौर एवं राजेश गुर्जर द्वारा किया गया।
