हरदा – विधायक डॉ. आर के दोगने के प्रयासों से हरदा जिले को मिली कई सौगातें।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने की मेहनत एवं सक्रियता के कारण हरदा जिले को विभिन्न सौगात मिली है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में जारी किए गए बजट में हरदा जिले के ग्राम साल्याखेड़ी से भैंसवाडा सड़क मार्ग निर्माण कार्य हेतु 10.50 करोड़ रुपये, सिराली घोघड़ा खामापड़वा मार्ग हेतु 345.60 लाख रुपये, नयापुरा धोलगांव मार्ग हेतु 360 लाख रुपये, गांगला पलासनेर मार्ग हेतु 160 लाख रुपये, अजनई से मढीघाट मार्ग हेतु 01 करोड की राशि, बारंगी रोलगांव मार्ग निर्माण कार्य हेतु 243 लाख रुपये की स्वीकृत की गई है एवं शाहिद इलाप सिंह माइक्रो सिंचाई योजना में 100 करोड रुपए की राशि, हंडिया बैराज परियोजना हेतु 100 करोड रुपए की राशि एवं मोरंण गंजाल परियोजना से संबंधित स्थापना व्यय हेतु 254 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है साथ ही विधि महाविद्यालय एवं हरदा विधानसभा में हेलीपैड निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए उक्त समस्त विकास कार्यों का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होगा।
