क्राइममध्यप्रदेशसमस्याहरदाहादसा
हरदा – दिवार की मुंडेर गिरने से 20 वर्षीय युवकी की हुई मौत, होली की खुशियाँ मातम मे बदली।
कपिल शर्मा, 9753508589
मो. असफाक रीगल, हरदा संवाददाता…
रंगो का त्यौहार होली पर्व की खुशियाँ मातम मे बदल गई, हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बालागांव में एक युवक के ऊपर छत की मुंडेर गिर जाने से उसकी मौत हो गई।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बालागांव निवासी संजीव पिता राजाराम उम्र लगभग 20 वर्ष आज सुबह दोस्त के साथ होली खेल रहा था, इसी दौरान उनके पुराने मकान को तोड़ने का कार्य भी चल रहा था तभी अचानक छत की मुंडेर उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई, फिर भी परिजनों द्वारा तत्काल एम्बुलेंस कुछ मदत से जिला अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
