हरदा – पूर्व नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव सहित तीन पर सिविल लाईन थाने मे दर्ज हुई एफआईआर।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा नगर पालिका में 5 साल पुरानी 6 महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने का मामला सामने आया है। शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्तमान सीएमओ कमलेश पाटीदार ने सिविल लाइन थाने में पूर्व सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, उपयंत्री हरिओम दोगने और जल प्रदाय शाखा प्रभारी राजेंद्र पाराशर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संतोष चौहान ने बताया कि वर्ष 2021 मे नगर पालिका कि कुछ फाइले गुम हो गई थी, शुभम कंस्ट्रक्शन द्वारा शहर मे पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया गया था। फाइल एकदम हो जाने के कारण उनका भुगतान नहीं हो पा रहा था। इस संबंध मे नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार द्वारा तत्कालीन सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, इंजीनियर हरिओम दोगने और जलप्रदाय प्रभारी राजेंद्र पाराशर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। सीएमओ कि शिकायत पर सिविल लाईन थाने मे बीएनएस की धारा 324 (5), 318 (3), 3, 5 के तहत मामला दर्ज किया। इधर वर्तमान नगर पालिका सीएमओ कमलेश पाटीदार का कहना है कि शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा उच्च न्यायालय में एक याचीका लगाई थी जिसमे उन्होंने उच्च न्यायालय को बताया कि उनकी भुगतान करने कि जो फाइले थी वे शासकीय नियमानुसार ना जाते हुए ठेकेदार के माध्यम से कार्यपालन यंत्री के पास गई थी जिस पर उच्च न्यायालय ने आपत्ति लेते हुए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे जिस पर आज हमने सिविल लाईन थाने मे तत्कालीन सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, इंजीनियर हरिओम दोगने और जलप्रदाय प्रभारी राजेंद्र पाराशर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
