हरदा – भारतीय सनातन संघ मात्रशक्ति वाहिनी द्वारा मनाया गया फागोत्सव।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
भारतीय सनातन संघ मात्रशक्ति वाहिनी द्वारा फागोत्सव का कार्यक्रम रहटगांव तहसील मे प्रदेश मंत्री अंजू गौर के निवास पर आयोजित किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्वलित कर श्रीराधा कृष्ण को पुष्प व लाल गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत कि गई। भारतीय सनातन संघ मात्रशक्ति वाहिनी कि प्रदेश मंत्री अंजू गौर ने कहा कि रंगों का का पर्व होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से रंग पंचमी तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज रहटगांव मे महिलाओ द्वारा फागोत्सव मनाया गया जिसमे राधा कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली गई साथ मे भोलेनाथ पार्वती भी शामिल हुए। सभी ने गोपियों के साथ भजन कीर्तन किये एवं शानदार गरबे कि प्रस्तुति दी गई। इस दौरान कार्यक्रम मे भारतीय सनातन संघ मातृशक्ति वाहिनी प्रदेश मंत्री अंजू गौर, तहसील अध्यक्ष भारती कुशवाहा, प्रतिमा गौर, तारा पाल, निकिता गौर, माया गौर, पिंकी गौर, छाया गौर, शीला राठौर, अनीता शर्मा, रेशम राठौर, राधिका चौहान, नेहा चौहान, कुमकुम गौर, स्नेहा गौर, इशिका गौर, गुलाब गौर, आशा शर्मा, गीता गौर, उमा राठौर, सविता शर्मा, रोशनी शर्मा, कृष्णा गौर, रानू तमोली, सरोज गौर सहित गांव की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।
