MP – हार्ट अटैक से आई जी का हुआ निधन, दो महीने पहले हुआ था प्रमोशन।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के कमांडो स्कूल के आईजी राजेश शर्मा का देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। आई जी को रात अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन तुरंत उन्हें अकादमी स्थित अस्पताल ले गए। अकादमी अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परिक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजेश शर्मा मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले थे। वह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। आई जी राजेश शर्मा को इस वर्ष 27 जनवरी को प्रमोशन मिला था। तब वह बीएसएफ गुजरात में पदस्थ थे। उनका प्रमोशन ग्वालियर के टेकनपुर BSF कैंप में बतौर आईजी के रूप मे किया गया था। फरवरी माह में उन्होंने टेकनपुर अकादमी में पदभार संभाला था। पुरे मध्यप्रदेश मे शौक कि लहर छाई हुई है।
