कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज गुरुवार को एक आकर्षक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को टीबी (तपेदिक) के लक्षण, जांच, उपचार और बचाव के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में टीबी को लेकर फैले भ्रमों को दूर करना और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक बनाना था।
नुक्कड़ नाटक में धर्मराज, चित्रगुप्त और यमदूत जैसे पौराणिक पात्रों का उपयोग किया गया, जिन्होंने हास्य, गीत और नृत्य के माध्यम से दर्शकों को न केवल मनोरंजन किया, बल्कि गंभीर संदेश भी प्रभावी ढंग से पहुँचाया। नाटक के दौरान दर्शकों को टीबी के सामान्य लक्षणों, जांच की प्रक्रिया, मुफ्त इलाज के उपाय और पौष्टिक आहार के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया, जिससे वे इस जानकारी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से अपना सकें। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा रेलवे का दायित्व केवल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि उनकी सेहत का ख्याल रखना भी है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमने आमजन को टीबी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है ताकि लोग समय रहते जांच करवा सकें और उचित उपचार पा सकें।
इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रचना श्रीवास्तव, सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नवीन कुमार, स्टेशन प्रबंधक आर. के. मिश्रा, रेलवे चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ और रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन में मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, जिला आयुक्त स्काउट एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह, तथा जिला आयुक्त गाइड एवं वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी श्रुति मेंढकर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
रेलवे का यह प्रयास न सिर्फ टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को हासिल करने में सहायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस तरह रेलवे अपने विशाल नेटवर्क का उपयोग समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए प्रभावी ढंग से कर सकता है।
