राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा जिले के ग्राम खोड्याखेड़ी मे आगामी माह मे श्री भील्ट देव स्थान पर मेला लगेगा जिसको लेकर एक बैठक आयोजित कि गई। इस दौरान बैठक मे क्षेत्रवासी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। बैठक दौरान मेले मे होने वाले आयोजनों पर विस्तृत से चर्चा कि गई। आगामी 13 अप्रैल को बैलगाड़ी गाड़ी दौड़ का आयोजन किया जावेगा जिसमे प्रथम पुरुस्कार 41 हजार रुपये, द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार, तृतीय पुरुस्कार 21हजार और चतुर्थ पुरुस्कार 11 हजार रूपये देने पर सहमति हुई। भीलट देव मेले मे चौपट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जावेगा। जिसमे प्रथम पुरुस्कार 11001, द्वितीय 6001 , तृतीय 3001,चतुर्थ पुरुस्कार 2001 दिया जावेगा। साथ हि एक दिवस गणगौर कार्यक्रम हेतु विशेष 5 गणगौर मंडलो को भी आमंत्रित किया जावेगा। समस्त ग्रामवासियो और अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देना का आशवासन दिया। इस दौरान बैठक मे जगदीश पटेल डूडी, महेन्द्र सिंह मौर्य, जगदीश जादम, विजय सिंह सुरमा, गणेश पटेल, शिवरतन पटेल, विक्रम सिंह चौहन, सुरज पटेल ढाका, राजेश पटेल, शिवनारायण राजपूत, राजू काका, राकेश सुरमा, महेन्द्र सिंह तोमर, सचिव शेरसिंह कलम, शैतान सिंह, चिमन सिंह, ज्ञान सिंह, भगवान सिंह, बालकृष्ण, रामदेव, नारायण सिंह चंदेल, सुनील आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।
