कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा नए एचआर मैन्युअल का अलग अलग तरीके से विरोध किया जा रहा है। पहले काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था, अब रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सोनू चौहान ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने महापंचायत बुलाकर संविदा को शोषण की नीति मानते हुए खत्म कर नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा देने की बात कही थी, लेकिन नए मैन्युअल 2025 में कई गलत प्रावधान हैं। मेडिकल अवकाश पूरी तरह से खत्म कर दिया है। संविदाकर्मियों का शोषण किया जा रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा अलग अलग प्रकार से नए मैन्युअल का विरोध किया जा रहा है। वीते 7 अप्रैल को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। इसके बाद अब कल 16 अप्रैल को सीएमएचओ कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली जाएगी जिसमे करीब 200 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल होंगे। रैली निकालने की सूचना आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच पी सिंह को ज्ञापन सौंप कर दी गई।